सोने की कीमतें 137 रुपए गिरकर 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 916 रुपए गिरकर 60,400 रुपए प्रति किग्रा हुई

22/09/2020 9:57 PM Total Views: 4033

रायबरेली से ब्यूरो चीफ,अर्जुन मिश्रा की रिपोर्ट


मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 137 रुपए गिरकर 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 916 रुपए गिरकर 60,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Advertisement Image

Advertisement Image

हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

Advertisement Image

Advertisement Image

सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 137 रुपए या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,943 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 185 रुपए या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,455 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,051 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.26% की गिरावट के साथ 1,905.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 916 रुपए या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,400 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.64% की गिरावट के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोमवार को रही थी गिरावट
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 225 रुपए या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 8,443 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 243 रुपए या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,617 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 9,462 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 577 रुपए या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 16,980 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.27% की गिरावट के साथ 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में  हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

Live Share Market